Whatsapp Status In Hindi
वॉट्सएप स्टेटस हिंदी
यहां पढे बेस्ड Whatsapp स्टेटस हिंदी में
दोस्तो आजकल वॉट्सएप हर इंसान के पास है
और वो चाहता है के अपने प्रोफाइल में status एड करना याफिर अपने दोस्तो के साथ शेयर करना
तो आज हमने आपके लिए ऐसे बेस्ड Whatsapp status लाए है हिंदी में
और पसंद आए तो शेर ज़रूर करे
दोस्तो आजकल वॉट्सएप हर इंसान के पास है
और वो चाहता है के अपने प्रोफाइल में status एड करना याफिर अपने दोस्तो के साथ शेयर करना
तो आज हमने आपके लिए ऐसे बेस्ड Whatsapp status लाए है हिंदी में
और पसंद आए तो शेर ज़रूर करे
Whatsapp Status |
Whatsapp Status In Hindi
नए साल से ज्यादा उम्मीद मत रखना साहब
इस साल और नए साल में
सिर्फ 19-20 का ही फ़र्क़ है
ये साल अगर इतनी मोहलत दिलवा जाए तो अच्छा हैं,
ये साल अगर हमको हमसे मिलवा जाए तो अच्छा हैं।
चाहे दिल की बंजर धरती सागर भर आंसू पी जाए
ये साल मगर कुछ फूल नए खिलवा जाए तो अच्छा हैं।
नयी उम्मीदों से भरा यह नया साल मुबारक हो,
ख़ुशी की मस्तियों के यह चाल मुबारक हो।
तुम्हारे ख्वाब सभी इस बरस में पुरे हो
दुआएं दिल से तुम्हे, यह साल मुबारक हो।
“इस नये साल में खुशियों की बरसाते हो प्यार के दिन और मोहब्बत भरी राते हो, रंजिशें नफरत, मिट जाए सदा के लिए सभी के दिलो में ऐसी चाहते हो।”
एक खूबसूरती, एक ताज़गी,
एक सपना, एक सच्चाई
एक कल्पना, एक एहसास।
एक आस्था, एक विश्वास
यही हैं एक अच्छे साल की शुरुआत।
किसी ने कहा दुनिया प्यार से चलती है,
किसी ने कहा दुनिया दोस्ती से चलती है,
लेकिन हमने जब आजमाया तो ये दुनिया मतलब से चलती है।
दिखावे के रिश्ते में रहने से अच्छा है
अपनी मौज में रहो
मैं वाकिफ हूँ उसकी कमजोरी से
मैं रो देता हूँ वो हार जाती है
ज़िंदगी को सफल बनाने के लिए
बातों से नही
रातों से लड़ना पड़ता है
उस मोड़ से शुरू करनी है फिर से जिंदगी,
जहाँ सारा शहर अपना था और तुम अजनबी
उदास छोड़ गयीं वो मुझको,
जिसके मुस्कराने पर मैं खिल उठता था।
इंसानों की अब जरूरत नही यहाँ हर आदमी
अपने मोबाइल से बाते करता है
जब दुनिया मे इंसान ही नही रहेगा तब उसकी गलतियों का क्या करोगे
पगली तू क्या तेरी #सहेली भी, हमारी फोटो
देखकर confuse हो जाती है की,
पहले लाइक करू या सेव
सुनोना वैसे तो कोई बुरी आदत नहीं हमें,
बस आपको याद करने की लत लग गई है
कहानियां To छोटे-मोटे राजा Ki लिखी जाती Hai
हम To राजपूत है Hamara तो इतिहास Likha जाएगा
आँखे ना फाड़ Pagali दिल को आराम दे ,
मुझे क्या देखती है अपने वाले पे ध्यान दे
ग़ुस्सा तो बहुत आया जब वो कमीनी बोली
Just go to hell..
लेकिन उसकी Friend को देख के दिल् बोला
All is well..
मंज़िल नहीं मुझे तो राह से मिलना है,
दुनिया के साथ किसे जीना है,
मुझे तो Attitude में जीकर शान से मरना है.
दुश्मनों की अब किसे जरूरत है,
आपने ही काफी है दर्द देने के लिय़े!
Whatsapp dp status Hindi
ईतनी बार तो डॉक्टर ने BP भी चेक नही किया जितनी बार तु मेरा DP चेक करती है
देख #पगली बस जी रहे है, सिर्फ तुझे #Online देखकर वरना इस दुनिया को हम अपना #Last_Seen कब का दिखा चुके होते
वो दिखा रहा था ज़िन्दगी से अपनी लड़ाई
लोगो ने तमाशा समज के ताली बजादी!
दिल लगाने से बहतर था
आग लगा देते इस दिल को!
जलादो उस किताबो को जिसमे लिखा है
की मोहब्बत सच्ची ही तो लौट कर आती है!
लक्ष अमीर बनने का रख्ये
अमीर दिखने का नहीं
Best Whatsapp Status In hindi
क्यूँ #देखते हो #बार-बार मेरा लास्ट सीन...
#प्यार करते हो यां #जासूसी !
इश्क़ कर लीजिये बेइंतेहा किताबों से, एक यही हैं जो अपनी बातों से पलटा नहीं करतीं!
तुम शब्दों की बात करते हो, यहाँ जज़्बात बिखरे पड़े हैं!
#
बोझ सीने पे बहुत है... पर मुस्कुरा देने में क्या लगता है!
कमाल के लोग हैं..
टाइम किसी के पास नहीं है….,
लेकिन टाइम पास सब कर रहे है!
नफरत कमाना भी आसान नहीं हैं इस दुनिया में,
बहुत सी खुबिया रखनी पड़ती हैं किसी की आँखों में खटकने के लिए!
#Life मे सबको कभी न कभी #Pyar जरूर होता है ना जाने तुम्हे कब होगा मुझसे!
बदली हुई रुत का बदला हुआ परिंदा हु। हैरानगी तो ये है हर मौसम में ज़िंदा हु!
अगर हारने से दर लगता है तो, जितने की इच्छा कभी मत रखना !
0 Comments