New Year Shayri Status In Hindi


New Year Shayri Status In Hindi


आप सभी को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं, हम आशा करते है कि आपके लिए ये नया साल अभी तक गुज़रे हुए सभी वर्षों की तुलना में काफ़ी अच्छा साबित होगा!
इसी के साथ आज हमने आपके लिए Best New Year  Status लेकर आए है उम्मीद है के आपको पसंद आयेंगे,

New Year Shayri Status  नया वर्ष की शुभामनाएं

New-Year-Shayri-Status-In-Hindi
New Year Shayri

महीने फिर वही होंगे सुना है साल बदलेगा
परिंदे फिर वही होंगे शिकारी जाल बदलेगा!


नए साल से ज्यादा उम्मीद मत रखना साहब
इस साल और नए साल में
सिर्फ 19-20 का ही फ़र्क़ है!

भवरें झूमेंगे जब तक फूलों की डाल पर.. देता रहूँगा शुभकामनाएँ तुम्हे हर नए साल पर!


साल ज़रूर बदल रहा है लेकिन साथ नहीं… Very Happy New Year 2020

मैं दिसंबर और तू जनवरी रिश्ता काफी
नजदीक का और दूरी साल भर की!

नया साल, नयी उम्मीदें, नए विचार और नयी शुरुवात भगवान करें आपकी हर दुआ हकीकत बन जाये!

हर बार जब भी नया साल आता हैं, हम दुआ करते हैं कि आपको इस साल भी वह सब मिले जो आपका दिल चाहता हैं!  Happy New Year

तू नया हैं तो दिखा सुबह नई, शाम नई,
वरना इन आँखों ने देखे हैं नए साल कई!
New-Year-Shayri-in-Hindi
New Year Shayri

अब के बार मिल के यूँ साल-ए-नौ मनाएँगे
रंजिशें भुला कर हम नफ़रतें मिटाएँगे!

उम्र का एक और साल गया,
वक़्त फिर हम पे ख़ाक डाल गया!

New-Year  यह सही होने का आपका एक और मौका है!

दिसम्बर तो ऐसे साँथ छोड़ रहा है, जैसे कल से ‪तेरी याद कभी आयेगी ही नही!

कुछ इस तरह से नव वर्ष 2020 की शुरुआत होगी,
चाहत अपनों की सबके साथ होगी,
न फिर गम की कोई बात होगी,
न फिर गम की कोई बात होगी!

नया सवेरा नयी किरन के साथ
नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ!
Happy New Year 2020

ऐ दिल तू क्यों खुश होता हैं, सिर्फ साल बदला हैं, लोग नहीं!

उदासियाँ दे कर जो सितमगर गुज़र गया, अब तुम भी बस करो के दिसंबर गुज़र गया!

सुनहरी धूप बरसात के बाद, थोड़ी सी हंसी हर बात के बाद,
उसी तरह हो मुबारक आपको 2020, 2019 के बाद! 

नए साल में ढेर सारे गुलाब खिलाने हैं, रोते हुए दोस्त सारे मानाने हैं,
बंद आखो में जो चुभ रहे हैं रेत की तरह, पलकों को खोल के आंसू सारे गिराने हैं!

पूरी हो आपकी सारी आशाएं,आने वाले नए साल की ढेर सारी शुभ कामनाएं!

New Year 2020 हमे तुम्हारे साथ बिताना है.
चलो तुम्हे किसी और ही दुनिया में ले जाना है!

नया साल में मिले . तुम्हे खुशियों का मेला.
जिंदगी चमकती रहे. हर सुबह सवेरा!

अपनो का प्यार हो दोस्तों का गिफ़्ट हो बड़ों काआशीर्वाद हो इससे ज़्यादा क्या चाहिए नये साल में!

आपके सारे ग़म ख़ुशियों में तोल दूँ, अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूँ ,कोई मुझसे पहले ना बोलदे इसलिए सोचा क्यों न आज ही बोलदू HAPPY NEW YEAR  यार!

इस नए साल में खुशियों की बरसाते हो
प्यार के दिन और मोहब्बत भरी राते हो
रंजिशे नफरते मिट जाए सदा के लिए
सभी के दिलो में सिर्फ ऐसी चाहतें हो!

प्यार अगर सच्चा हो तो कभी नहीं बदलता,
ना नया साल आने पर ना पुराना साल गुज़र जाने पर!

दुआआं की सौगात लिए, दिल की गहराइयोंसे, चाँद की रौशनी से,
आपके लिए सिर्फ तीन लफ्ज़ नया साल मुबारक!

जैसे जैसे नया साल खिलता जाए. !
आशा है आपकी सारी इच्छाएं पूरी होती जाए,
नए साल की शुकामनाएं!

मेरी दुआ है !!
आपको आने वाले साल में 12 महीने खुशियां मिलें,
52 हफ्ते कामयाबी मिले,
और आपके 365 दिन मजेदार रहे!

आप New Year Status के द्वारा दोस्तों से लेकर रिश्तेदारों तक को Happy New Year Wish करे, आप सभी को AllHindiStatus99 की तरफ से हैप्पी  न्यू ईयर ,आप हमारे और  New Status Hindi में पड सकते है और पसंद आयतों शेयर ज़रूर करे धन्यवाद!